उत्तराखण्ड की बदरीनाथ विस उपचुनाव सीट भी कांग्रेस ने जीती, लखपत बुटोला ने भाजपा के राजेंद्र को 5 हजार से अधिक वोटों से हराया

खबर शेयर करें

समाचार सच, चमोली। उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहरा दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बीजेपी के अपने प्रतिद्वंदी राजेंद्र भंडारी को करारी शिकस्त दी है। कांग्रेस के लखपत बुटोला ने भाजपा के राजेन्द्र भंडारी को 5 हजार से अधिक वोटों से हराया। बुटोला को 26387 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा प्रत्याशी भंडारी को 21314 वोटों पड़े।

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट तब कांग्रेस में रहे राजेंद्र भंडारी ने जीती थी। 2024 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजेंद्र भंडारी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे और उन्होंने कांग्रेस के साथ ही विधायकी से इस्तीफा दे दिया था। इसी कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को अपना उम्मीदवार बनाया। लेकिन राजेंद्र भंडारी बीजेपी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और चुनाव हार गए हैं।

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में पहले राउंड की मतगणना से ही कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला आगे चल रहे थे। पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला 195 मतों से आगे चल रहे थे। पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1921 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट मिले थे। सैस पार्टी के हिम्मत सिंह को पहले राउंड में 38 वोट मिले थे जबकि नोटा को 59 वोट पड़े थे।

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की दूसरे चरण की मतगणना पूरी हुई तो बुटोला की बढ़त 665 हो गई थी। दूसरे चरण में लखपत बुटोला को 2194 वोट मिले थे। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को दूसरे चरण में 1724 वोट मिले। नोटा को दूसरे चरण में 54 वोट पड़े। कांग्रेस ने तीसरे चरण की मतगणना पूरी होने पर बढ़त 1800 से ज्यादा वोटों तक पहुंचा दी थी। तीसरे चरण में लखपत बुटोला को 1358 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1060 वोट मिले थे। तीसरे चरण में नोटा को 27 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें -   रेलवे ट्रैक पर मिला रिटायर्ड जीएम का शव, पुलिस जांच में जुटी

बदरीनाथ विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना संपन्न होने पर कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला की बढ़त 1161 मतों की हो गई थी। चौथे चरण में कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1750 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1552 मत प्राप्त हुए। नोटा को चौथे चरण में 70 वोट पड़े। बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत बुटोला की बढ़त जारी है। 5वें राउंड की मतगणना पूरी होने पर लखपत बुटोला की कुल बढ़त 1677 हो गई थी। 5वें चरण में लखपत बुटोला को 1582 वोट, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1066 वोट मिले। नोटा को पांचवें चरण में 80 वोट मिले।

बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव की 6वें चरण की मतगणना जब पूरी हुई तो कांग्रेस के लखपत बुटोला ने अपनी बढ़त 1935 कर दी थी। बुटोला को 6वें चरण में 2281 वोट मिले थे। उनके मुकाबले बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 2023 वोट मिले। 6वें चरण में नोटा ने 290 वोट पाए. 7वें चरण की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने 2507 वोटों की बढ़त बना ली थी। बुटोला को 7वें चरण में 2317, बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1745 वोट मिले। नोटा को 7वें चरण में 76 वोट मिले। बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव में 8वें चरण के मतगणना के परिणाम सामने आ तो कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे थे। लखपत बुटोला को 8वें चरण में 2537 वोट मिले। बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 1648 वोट मिले. नोटा को 58 लोगों ने वोट दिया। 9 वें बीजेपी के राजेंद्र भंडारी 1698 तथा कांग्रेस के लखपत बुटोला को 1717 वोट मिले। 9 वें राउंड में कांग्रेस के लखपत 3415 मतों से आगे चल रहे थे।

यह भी पढ़ें -   पेड़ गिरने से एक बहन की मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल

10वें चरण में बीजेपी राजेंद्र भंडारी-1504, कांग्रेस के लखपत बुटोला-1460 मत मिले। 10 वें राउंड में लखपत 3371 मतों से आगे चल रहे थे। ऐसे ही 11 वें चरण में बीजेपी के राजेंद्र भंडारी-1537 , कांग्रेस के लखपत बुटोला -1573 मत मिले। 10 राउड में कांग्रेस के लखपत बुटोला 3407 मतों से आगे रहे। 12वें राउंड में बीजेपी राजेंद्र भंडारी-1380, कांग्रेस के लखपत बुटोला-1615 मत मिले। 12 वें राउंड में लखपत 3642 मतों से आगे चल रहे थे। 13वें चरण के मतगणना बीजेपी राजेंद्र भंडारी-1296, कांग्रेस के लखपत बुटोला-1850 मत मिले। 13 वें राउंड में लखपत 4196 मतों से आगे चल रहे थे। 14वें चरण बीजेपी राजेंद्र भंडारी-1355, कांग्रेस के लखपत बुटोला-2232 मत मिले। 14 वें राउंड में लखपत 5202 मतों से आगे रहे।

बदरीनाथ विधानसभा सीट में 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को कुल 26387 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी को राजेंद्र भंडारी को 21314 वोट पडे़।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440