हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने किया नामांकन, किया बड़ी जीत का दावा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। लोकसभा सीट हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आज अपना नामांकन करवाया। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने हरिद्वार सीट पर बड़ी जीत का दावा किया।

कलेक्ट्रेट में नामांकन के दौरान वीरेंद्र रावत के साथ विधायक ममता राकेश समेत अनेक कार्यकर्ता उनके साथ में मौजूद रहे। नामांकन से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हर की पैड़ी पहुंच कर मां गंगा की पूजा की। मां गंगा से आशीर्वाद लेकर नामांकन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने कहा भारतीय जनता पार्टी मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ती है लेकिन यहां पर चेहरा जनता का है। जनता बदलाव चाहती है. बदलाव होकर रहेगा। उन्होंने कहा जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहती है।

यह भी पढ़ें -   मकर संक्रांति का विशेष महत्व क्यों है? जानिए

हरिद्वार लोकसभा सीट के कांग्रेस कैंडिडेट वीरेंद्र रावत ने कहा वे 2009 से ही जनता के बीच हैं। उन्होंने कहा इस चुनाव में उनकी मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलने जा रहा है। वीरेंद्र रावत ने मुद्दों पर बात करते हुए कहा आज बेरोजगारी बहुत बड़ा मुद्दा है। महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा पर भी उनकी पार्टी बीजेपी को घेरेगी। वीरेंद्र ने कहा एससी एसटी को न्याय दिलाने की भी उनकी कोशिश रहेगी। उन्होंने कहा इन सब मुद्दों को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे।

यह भी पढ़ें -   पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं की बदहाली पर लिया संज्ञान, अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सख्त निर्देश

वीरेंद्र रावत ने अपने प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी पर भी हमला करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत बड़े नेता हैं, लेकिन उन्होंने हरिद्वार के लिए कुछ नहीं किया, अगर कुछ किया होता तो अपनी उपलब्धि बताते। उन्होंने कहा मैं पिछले 25 वर्षों से जनता के बीच में हूं। मैंने कार्यकर्ता के रूप में, कांग्रेस ने मुझे कार्यकर्ता के रूप में देखा मेरा काम देखा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440