लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए कौन-कौन से बड़े वादे…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने घोषणा पत्र का ऐलान किया। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को ‘न्यायपत्र 2024’ का नाम दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने इस घोषणा पत्र से युवाओं से कई वादे किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि वह युवा न्याय कार्यक्रम के जरिए भारत के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करेगी। इसके अलावा ने शिक्षा को लेकर भी कांग्रेस की तरफ से कई बड़े ऐलान किए हैं। आइए आपको बतातें हैं कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए प्रमुख वादे।

1.पहली नौकरी, पक्की गारंटी- कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया है कि वह अप्रेंटिस एक्ट 1961 हटाकर अप्रेंटिसशिप अधिकार एक्ट लाएगी। इसके तहत 25 साल के कम उम्र के डिप्लोमा धायक या कॉलेज स्नातकों के लिए एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस कानून के तहत हर प्रशिक्षु को साल में एक लाख रुपये मानदेय दिया जाएगा।
2.केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर रिक्त करीब 30 लाख पद भरे जाएंगे।
3.सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क समाप्त किया जाएगा।
4.कोरोना महामारी के समय सरकारी परीक्षा देने में असमर्थ रहे युवाओं को राहत दी जाएगी।
5.21 साल से कम उम्र के उभरते खिलाड़ियों को हर महीने 10 हजार रुपये की खेल छात्रवृत्ति दी जाएगी।
6.पेपर लीक मामलों का निपटारा फास्ट ट्रैक अदालतों में किया जाएगा। पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
7.स्टार्ट अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन किया जाएगा और उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत यानी 5000 करोड़ रुपये देश के सभी जिलों में समान रूप से आवंटित किए जाएंगे। इसके अलावा देशभर में 40 साल से कम उम्र के युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए धन उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक, पांच सुरक्षाकर्मियों पर गिरी गाज

शिक्षा क्षेत्र में कांग्रेस के वादे
1.कक्षा एक से कक्षा 12 तक की शिक्षा फ्री और अनिवार्य की जाएगी।
2.NEP पर फिर से विचार कर इसमें संशोधन किया जाएगा।
3.सरकारी स्कूलों में विभिन्न प्रयोजनों के लिए विशेष शुल्क लेने की प्रथा को समाप्त किया जाएगा।
4.स्कूल और कॉलेज के पाठ्यक्रम वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए STEM विषयों के अध्ययन पर जोर दिया जाएगा।
5.KV, नवोदय विद्यालयों औऱ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
6.कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की ऑटोनॉमी बहाल की जाएगी।
7.कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन लोन दोबारा शुरू किया जाएगा और खासतौर पर SC, ST, EWS और अल्पसंख्यक से संबंधित आवेदकों को बैंकों को बिना जमानत के 4 लाख रुपये लोन दिया जाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440