बाल दिवस पर नेहरू को नमन, स्वराज आश्रम में कांग्रेसजनों ने फूल अर्पित कर मनाई जयंती

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। स्वराज आश्रम में आज महानगर कांग्रेस ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती और बाल दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत नेहरू जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

इस अवसर पर जिला महामंत्री मलय बिष्ट ने कहा कि नेहरू जी का सपना एक ऐसे भारत का निर्माण करना था, जहां हर बच्चा शिक्षित, सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में आगे बढ़ सके।

यह भी पढ़ें -   बचपन की गलियों में लौटे सीएम धामी, मां का हाथ थामकर टुंडी-बारमौं पहुंचे तो छलक उठीं भावनाएं

ब्लॉक अध्यक्ष मोहन बिष्ट और हेम चंद्र पांडे ने कहा कि पंडित नेहरू बच्चों को राष्ट्र की असली शक्ति मानते थे। उनके विचार में बच्चों को शिक्षा, संस्कार, समान अवसर और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना किसी भी राष्ट्र की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें -   खटीमा से घर लौट रहे दो दोस्तों की कार 400 मीटर खाई में गिरी, गंगोलीहाट में दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसजनों ने कहा कि बाल दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि यह बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों को याद करने का अवसर है।

कार्यक्रम में गोविंद बगड़वाल, राजेन्द्र उपाध्याय, अमित रावत, गिरीश पांडे, बबलू बिष्ट, शाद अली, संजू उप्रेती, ताहिर अली, मोहम्मद यूनुस सहित कई कांग्रेसजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440