कांग्रेसियों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय दिलवाने की मांग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर आज महानगर कांग्रेस ने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड में अविलंब न्याय दिलवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा। साथ ही ज्ञापन में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े हर पहलुवों की निष्पक्ष जांच सहित अंकिता भंडारी के माता-पिता द्वारा पौड़ी जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र पर कार्यवाही सहित यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट, तत्कालीन एसडीएम प्रमोद कुमार और वीवीआईपी अजय कुमार के खिलाफ अविलंब त्वरित कार्यवाही की मांग की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल और महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने में भाजपा सरकार द्वारा देरी क्यो हो रही यह बात अंकिता भंडारी के माता पिता के ताजा बयानों से समझ आ रही है। अंकिता के माता पिता ने उस वीवीआईपी के नाम का खुलासा किया है जिसका खुलासा पिछले 1 साल से भाजपा सरकार नही कर सकी।
उनका कहना था कि अंकिता के माता पिता ने भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार के नाम को सार्वजनिक कर भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे को जगजाहिर कर दिया है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कांग्रेसियों का कहना था कि अब वीवीआईपी का नाम सामने आ गया है तो भाजपा सरकार को उक्त वीवीआईपी अजय कुमार के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार कर बेटी अंकिता को अविलंब न्याय दिलाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, पुर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, जिलामहामंत्री मलय बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि जीवन कार्की, वरिष्ठ कांग्रेसी एन. बी. गुणवंत, जगमोहन चिलवाल, सुहैल सिद्दीकी, मयंक भट्ट, खजान पांडे, कन्नू परगाई, महानगर महामंत्री विनोद कुमार पिंनु, कार्यकारी महिला महानगर अध्यक्ष कमला सनवाल गीता बहुगुणा, राधा आर्य, मीमांशा आर्य, कमला तिवारी, नंदन दुर्गापाल, नरेश अग्रवाल, दीप पाठक, गोविंद बगडवाल, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, सौरभ भट्ट, जगमोहन बगडवाल, राजू रावत, संदीप जोशी, अमित रावत, एडवोकेट कोमल जायसवाल, एडवोकेट धर्मवीर, अबरार सिद्दीकी, हाजी इस्लामुद्दीन, बबलू बिष्ट, गणेश टम्टा, मुतर्जा अली, मोहम्मद साद, कुंदन नेगी, आलोक शर्मा, मनोहर सांगूड़ी, मोहम्मद दानिश आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440