समाचार सच, हल्द्वानी। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए 21 अक्टूबर को कुमाऊं कमिश्नरी कार्यालय का घेराव करने की घोषणा की है। रैली में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन महरा समेत कुमाऊं मंडल के सभी विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार, महिला अपराध, बेरोजगारी और प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर जनता पर बोझ डालने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। महिला अपराध बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारी चरम पर है। पहाड़ से लोग पलायन कर रहे हैं. प्रदेश सरकार और अधिकारी तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। सरकार ने प्रीपेड बिजली मीटर लगाकर अब लोगों के ऊपर बोझ डालने का काम कर रहे हैं. प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल शुरू होने जा रहा है। इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ कुमाऊं कमिश्नरी का घेराव करेगी।
विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि इस जन आक्रोश रैली के बाद कांग्रेस अल्मोड़ा में भी एक विशाल रैली आयोजित करेगी, जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कांग्रेस का कहना है कि वे इन मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष जारी रखेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440