समाचार सच, किच्छा/रुद्रपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा से उत्तमगंज गुरुद्वारा, बहेड़ी, बरेली दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली में सवार तीन दर्जन से अधिक लोगों में से छह की मौके पर मौत हो गई। जबकि 34 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए हल्द्वानी एसटीएच में भिजवाया है। पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद आरोपी टैंकर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों के परिवारों को हादसे की जानकारी दे दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
इस हादसे मेें बसगर (शक्तिफार्म) निवासी 15 वर्षीय सुमन कौर पुत्री भजन सिंह, 30 वर्षीया गुरूनामोबाई पत्नी सोहन सिंह, 8 वर्षीय आकाश पुत्र गुरूमेज सिंह, 6 वर्षीय राजा पुत्र विक्रम सिंह, 35 वर्षीया जस्सी पत्नी सुखविन्दर एवं 32 वर्षीय भजन सिंह पुत्र गजन सिंह की मौत हो गयी।
इधर सूचना पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए स्वयं कमान संभाली। उन्होने बताया कि आज रविवार को बसगर शक्तिफार्म निवासी लगभग 40 श्रद्धालुओं का एक जत्था टैªक्टर-ट्रॉली से उत्तम नगर गुरूद्वारा जा रहा था। जिसको किच्छा-सितारगंज मार्ग में सिरसा मोड़ पर एक कैन्टर एनएल 01-एई-2767 ने टक्कर मार दी। जिसमें 6 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 34 लोग घायल हो गये।
जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से मुस्तैद रहते हुए स्वास्थ्य उपचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वयं जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु किए जा रहे प्रयासों की स्वयं मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों को समुचित उपचार मिले तथा उपचार के अभाव में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसके लिए सभी चिकित्सक पूरी तन्मयता से जुटे रहें। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति निजी अस्पतालों में इलाज करा रहा है उनके इलाज पर भी स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए रखें तथा स्थानीय प्रशासन भी समय-समय पर घायलों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करता रहे। उन्हांेने बताया कि जिला चिकित्सालय से तीन घायलों को मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी ने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा अपने श्री चरणों में स्थान देने की कामना की। जिलाधिकारी ने शोकाकुल परिवार जनों को दुख एवं संवेदना की इस घड़ी को सहन करने की असीम शक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होने उपचार कराए जा रहे घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं उनके स्वास्थ्य मंगल की कामना भी की। जिलाधिकारी युगल किशोर पद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस सड़क दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने मजिस्टेªट जांच हेतु उप जिलाधिकारी सितारगंज को जांच अधिकारी नामित किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440