कोरोना पॉजिटिव निकला निजी बैंक का मैनेजर, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के एक निजी बैंक मैनेजर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए 15 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। बुधवार को बैंक भी बंद करवा दिया गया।
नगर के निजी बैंक प्रबंधक लॉकडाउन से पहले अपने घर बरेली गया था। लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंसा रह गया। कुछ दिन पहले घर से लौटने पर उसे अल्मोड़ा में ही क्वारंटीन कर दिया गया था। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद वह ड्यूटी पर लौटा। बरेली में उसके भाई की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। भाई में कोरोना की पुष्टि होने पर हाईरिस्क कांटेक्ट में आए मैनेजर के भी कोरोना सैंपल लिए गए। अगले दिन आधे दिन बाद बैंक में सुगबुगाहट के चलते कामकाज बंद कर दिए गए थे।
इधर बुधवार को मैनेजर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब बैंक कर्मचारियों समेत अन्य लोगों में हड़कंप मच है। बुधवार को बैंक बंद कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मैनेजर नगर के क्वारंटीन सेंटर बने एक होटल में क्वारंटीन था। एहतियात के तौर पर क्वारंटीन मैनेजर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब उसके संपर्क में आए होटल में रह रहे गेस्ट और कर्मचारियों समेत कुल 15 लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। मैनेजर की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद से ही बाजार में अफवाहों का बाजार गरमाया रहा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440