जनपद में कोरोना वैक्सीनेशन की चार अस्पतालों से की जायेगी शुरूआत, सभी तैयारियां पूर्ण

खबर शेयर करें

पहले चरण में 9850 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा टीकाकरण

समाचार सच, हल्द्वानी। कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत जिले के चार अस्पतालों से की जाएगी। पहले चरण में 9850 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागीरथी जोशी ने बेस अस्पताल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत पर 16 जनवरी को जिले के चार अस्पतालों महिला चिकित्सालय हल्द्वानी, बीडी पाण्डे महिला चिकित्सालय नैनीताल, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी व संयुक्त चिकित्सालय गरमपानी में टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सभी वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। साथ ही अभियान की सफलता को लेकर मंगलवार 12 जनवरी को द्वितीय पूर्वाभ्यास जिले के पांच केंद्रों में किया जाएगा। सीएमओ डॉ जोशी ने बताया कि कोल्ड चौन व्यवस्था के साथ ही वैक्सीन को केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है। इस हेतु काउसिंलिग भी की जायेगी। उन्होंने मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है कि वह कोविड वैक्सीन लगाने हेतु आगे आयें। इस कार्य में घबराने व शंका की कोई बात नहीं है। बताया कि वैक्सीनेशन के लिए फिलहाल कोई सर्वे नहीं किया जा रहा है। जैसे-जैसे गाइडलाईन आयेगी, उसी अनुसार कार्य किया जायेगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी ने बताया कि गाईड लाईन के तहत वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शासन व जिला प्रशासन द्वारा निर्गत कोविड गाइड लाईन का कड़ाई से पालने कराने के लिए आईआरटी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। साथ ही वैक्सीनेशन केन्द्रों में सैनिटाइजेशन के साथ ही लैपटॉप, इन्टरनेट व सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। वैक्सीनेशन सम्बन्धी सभी सूचनायें कोविड कन्ट्रोल रूम हल्द्वानी के नम्बर 05946-281234, 250074, 250044 में अनिवार्य रूप से देना सुनिश्चित किया गया है। इसके अलावा जनता भी कन्ट्रोल रूम से वैक्सीनेशन सम्बन्धी जानकारियां प्राप्त कर सकती है। वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ भागरथी जोशी व प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ सीपी भैसोड़ा को सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440