समाचार सच, रुद्रपुर (संवाददाता-सुशील भट्ट)। बीती 2 अक्टूबर 2011 को हुए दंगे में हत्या के मामले में अदालत ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को बरी कर दिया है। आपको बता दें कि विधायक रहने के दौरान अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित किया था, और कुर्की तक की गई थी। दो अक्टूबर 2011 को शहर में सांप्रदायिक दंगा हुआ था। इसके बाद जब चुनाव हुए तो वह पुनः विधायक चुने गए थे। दंगे के करीब सात महीने के बाद अदालत के आदेश पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ दगे दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। विधानसभा में हंगामे के बाद सरकार ने इस मामले में सीबीसीआईडी जांच सौंपी थी। इस मामले के तथ्यों का परीक्षण करते हुए अदालत ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को हत्या के मामले में बरी कर दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440