Covid 19 : उत्तराखण्ड में 4 मई से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, समय रहेगा ये…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में समस्त जोनो में स्थित सरकारी कार्यालयों को खोल दिया जायेगा। परन्तु इसके लिये शासन ने कुछ गाइडलाइन तय की है। शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के ओर से उक्त आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि शासकीय कार्यालय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह चार बजे तक और सचिवालय के कार्यालय प्रातः नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक खोले जायेंगे।

राज्य में सभी जोनो में खुलने जा रहे शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड 19 संक्रमण से बचाव के लिये कार्यालयों में सभी सावधानियां व कार्यवाही का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा। आदेश में उक्त सभी नियमों को अनिवार्य रूप से पालन करने की हिदायत दी गयी है। मुख्य सचिव के आदेश में कहा गया है कि 4 मई सोमवार से राज्य के सभी ग्रीन जोन जिलों में सभी शासकीय कार्यालयों को खोला जाना प्रस्तावित है। ग्रीन जोन में स्थित कार्यालयों के सभी क और ख श्रेणी के अधिकारियों की शतप्रतिशत तथा समूह ग व घ की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

आदेश में यह भी कहा गया है कि शिक्षण संस्थायें बंद रहने की दशा में नितात आवश्यकता पड़ने पर न्यून्तम संख्या में शिक्षक/स्टाफ को बुलाने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही आदेश में रेड और आरेंज जोन के जनपदों के शासकीय कार्यालय के लिये भी व्यवस्थायें दी गयी हैं। अधिक जानकारी को आप नीचे दिये जा रहे मुख्य सचिव के आदेश को पढ़ सकते हैं –

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440