समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कालाढूंगी चौराहा पर सीपीयू कर्मियों ने गुरूवार को एक महिला को पांच हजार रुपयों से भरा उसका पर्स लौटाया। महिला ने सीपीयू कर्मियों की ईमानदारी की सराहना की। पुलिस के मुताबिक, कालाढूंगी चौराहा पर यातायात संचालन करा रहे सीपीयू दरोगा जगत सिंह भंडारी व कांस्टेबल रोहित को एक लेडीज पर्स लावारिस पड़ा मिला। पर्स में पांच हजार रुपये की नगदी थी।
उसमें रखे परिचयपत्र व अन्य दस्तावेज से पता चला कि पर्स काठगोदाम की रहने वाली महिला का है। उन्हें सूचित किया गया। वह पर्स गुम होने से परेशान थीं। उसने बताया कि वह हल्द्वानी बाजार में खरीददारी के लिये आयी थी तभी कालाढूंगी चौराहा के पास उसका पर्स गायब हो गया था। बाद में महिला को बुलवा कर लोगों की मौजूदगी में पर्स लौटाया। पर्स में 5 हजार रुपये, परिचयपत्र, अन्य सामान सुरक्षित मिलने से महिला ने पुलिस की इमानदारी की सराहना के साथ दरोगा जगत सिंह भंडारी व कांस्टेबल रोहित को धन्यवाद दिया।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440