समाचार सच, लालकुआं/हल्द्वानी। लालकुआं क्षेत्र के बिंदुखत्ता में एक सनकी नाती ने अपनी ही सगी नानी को मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया हैं। उनके सिर पर 14 टांके आए हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिन्दुखत्ता रावतनगर निवासी कमलेश उपाध्याय की मां विनीता उपाध्याय अपने मकान में अकेली रहती हैं। पुलिस के अनुसार उनका नाती अपनी नानी विनीता उपाध्याय से मिलने घर आया और बुजुर्ग नानी को कमरे में बंद कर उसके हाथ-पांव बांध जमकर पीटा। इस दौरान नाती ने नानी के सिर पर रॉड से भी हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर आस पास में रहने वाले लोगों वहां पहुंचे तो नानी को बचाया और लहूलुहान हालत में उन्हें हल्द्वानी में डॉ0 सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। नानी के सिर पर 14 टांके आए हैं।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक पर पुलिस एक्ट एवं शांति भंग की धाराओं में चालान किया हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440















