फर्राटा पंखा में दौड़ा करंट, किशोरी की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। विकास खण्ड के ग्राम कांनियां में एक घर पर फर्राटा पंखा में करंट आने से किशोरी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी का शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सायं ग्राम कांनियां निवासी 16 वर्षीय ममता पुत्री हुकम सिंह घर में रखा फर्राटा पंखा चला रही थी। अचानक पंखें में करंट आने से ममता उसकी चपेट में आ गयी। चीख सुनकर परिजन कमरे में आ गये देखा तो उनके होश उड़ गये। ममता जमीन पर बहोश पड़ी थी। आनन-फानन में परिजन उसे रामनगर संयुक्त चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने ममता को मृत घोषित कर दिया। ममता की मौत खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। इधर एसआई हरेंद्र नेगी ने बताया है कि शाम को उन्हें रामनगर संयुक्त चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि एक किशोरी की करंट लगने से मौत हो गई।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440