दून में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, काल सेंटर से 14 लोग गिरफ्तार, एक करोड़ 26 लाख की नकदी बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह देहरादून में काल सेंटर खोल कर लोगों से ठगी का धंधा कर रहे थे। टीम ने काल सेंटर से 14 लोगों को पकड़ा है। साथ ही मौके से एक करोड़ 26 लाख रुपये की रकम भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

जानकारी के अनुसार देहरादून के ईसी रोड स्थित एक काल सेंटर ए टू जेड पर एसटीएफ की ओर से बीते देर रात्रि को दबिश दी गयी। वहां पहुंची पुलिस को देखकर काल सेंटर में मौजूद लोग घबरा गये। टीम ने तत्परता दिखाते हुए 14 लोगों को पकड़ लिया। टीम ने वहां से लोगों से ठगी गयी रकम एक करोड़ 26 लाख रुपये भी बरामद किये हैं।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये साइबर ठगी के गिरोह भारत के विभिन्न राज्यों के साथ ही विदेशी नागरिकों से ठगी करते थें। वह लोगों को फोन करके धमकाते थे कि उन्होंने पोर्न साइट सर्च की है, ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होने जा रही है। आरोपित कार्रवाई न करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि वसूल करते थे। फिलहाल पकड़े गये आरोपियों से एसटीएफ की टीम पूछताछ में लगी हुई है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440