उत्तराखण्ड की महिला से साइबर ठगों नए तरीके से ऐंठी 5 लाख की रकम, आप भी रहे सावधान, जाने पूरा मामला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। ठगी करने वाले ने अपने सीबीआई अधिकारी बताकर देहरादून के राजपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला से 5 लाख की रकम ऐंठ लिए ली है। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

गुनियाल गांव निवासी मीना राधा कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि उनके पास 13 मार्च को एक कॉल आई। फोनकर्ता ने खुद को कोरियर सर्विस का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आपको एक पार्सल भेजा गया था। वह कस्टम के अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर पकड़ लिया। अधिकारियों द्वारा जब पार्सल को चेक किया गया तो उसमें ड्रग्स मिली है। साथ ही पार्सल पर आपका आधार कार्ड और नाम पता लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   पौड़ी बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने चिकित्सा सेवाओं की बदहाली पर लिया संज्ञान, अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सख्त निर्देश

पीड़िता ने कहा कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है। आधार कार्ड और नाम पते का किसी ने दुरुपयोग किया है। फोनकर्ता ने इस बात की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए एक अन्य नंबर के साथ कनेक्ट किया। महिला से नए नंबर से कनेक्ट होने के बाद बात करने वाले ने खुद को प्रकाश कुमार बताते हुए मुंबई का पुलिस अधिकारी बताया।

फोनकर्ता ने पीड़िता के साथ वीडियो कॉल पर भी बात की और पीड़ित से कहा कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल 10 राज्यों में अपराध में हुआ है। आधार कार्ड से महाराष्ट्र में तीन बैंक अकाउंट खुले हैं। इस दौरान व्हाट्सएप नंबर से भी वीडियो कॉल के जरिए मॉनिटरिंग करना भी शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता के व्हाट्सएप पर आरबीआई, सीबीआई और फाइनेंस डिपार्टमेंट से चल रही जांच से संबंधित पत्र भेजे गए। उसके बाद पीड़िता घबरा गई और जांच में सहयोग करने के नाम पर पांच लाख रुपए फोनकर्ता के बताए खाते में जमा करवा दिए।
पीड़िता की तहरीर पर थाना राजपुर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440