दमुवाढुंगा बनेगा राजस्व ग्राम! शुरू हुआ सीमांकन, मेयर बोले-अब मिलेगा मालिकाना हक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दमुवाढुंगा क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने की दिशा में बड़ा कदम उठ गया है। राजस्व, नगर निगम और प्रशासन की टीम ने यहां राजस्व गाँव के सर्वे और सीमांकन का कार्य शुरू कर दिया है। शुरुआत में ही पिलर लगाकर क्षेत्र की सीमा तय की जा रही है।

महापौर गजराज बिष्ट ने कहा कि दमुवाढुंगा को राजस्व ग्राम बनाना उनकी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता से जो वादा किया था, वह आज पूरा हुआ है। मुख्यमंत्री और सरकार का तहेदिल से आभार, क्योंकि अब लगभग 40 हजार लोगों को मालिकाना हक का रास्ता आसान होगा।”

यह भी पढ़ें -   महाभारत के कर्ण पंकज धीर नहीं रहे, कैंसर से लंबी जंग के बाद 68 वर्ष की उम्र में निधन

उन्होंने बताया कि यह सर्वे डीजीपीएस सिस्टम से होगा और इसमें वन विभाग का सहयोग भी लिया जाएगा। बिष्ट ने साफ कहा कि केंद्र, राज्य और नगर की ट्रिपल इंजन सरकार इस काम के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी की सड़कों पर दौड़ी सिटी बसें - सीएम धामी ने दी जनता को सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत!

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत, महापौर गजराज बिष्ट, पूर्व महापौर जोगेंद्र रौतेला, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार कुलदीप पांडे समेत प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440