डिग्री कॉलेजों में दाखिले को ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि एक सप्ताह बढ़ी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड शासन ने डिग्री कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए समर्थ पोर्टल के जरिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने की तिथि को एक सप्ताह बढ़ा दिया है। इसके अनुसार, इच्छुक छात्र-छात्राएं अब 30 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। सभी कॉलेजों को प्रवेश प्रक्रिया को 14 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है। हल्द्वानी के कॉलेजों में प्रवेश के लिए भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

एमबीपीजी और महिला डिग्री कॉलेज के प्रवेश प्रक्रिया जारी रही है। एमबीपीजी में स्नातक प्रथम वर्ष की 3120 सीटों पर 2021 छात्र-छात्राओं को दाखिला मिल चुका है। वहीं, महिला डिग्री कॉलेज में 1087 सीटों पर अब तक मात्र 421 छात्राएं ही दाखिला लेने पहुंची हैं।

पिछले दिनों में, महिला कॉलेज के प्रशासन ने छात्राओं को 24 और 25 जुलाई को ऑफलाइन आवेदन कॉलेज में जमा कराने का समय दिया था। मंगलवार को छात्राएं ऑफलाइन आवेदन करने पहुंचीं, लेकिन उन्हें पता चला कि अब ऑनलाइन पंजीकरण के लिए समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है। इससे सभी छात्राएं साइबर कैफे में जाकर पंजीकरण करायें।
यह निर्देश छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में सुविधा प्रदान करने का एक प्रयास है, ताकि उन्हें आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण करने का मौका मिले।

यह भी पढ़ें -   आवारा कुत्ते के काटने से कांस्टेबल की गई जान! इलाज के दौरान हुआ हार्ट अटैक, परिवार में मचा कोहराम

Date for online registration of admission in degree colleges extended by one week

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440