समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय राजीव अरोड़ा, उनकी पत्नी सुनीता और सास शकुंतला के रूप में हुई है। राजीव अरोड़ा दिल्ली में रहते थे और रविवार (24 नवंबर) को अपने परिवार के साथ हरिद्वार आए थे। वह मूल रूप से हरिद्वार के आर्यनगर ज्वालापुर के रहने वाले थे। किरायेदारों ने पुलिस को सूचना दी कि घर के नीचे से गोली चलने की आवाज आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तीनों के शव मिले। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि राजीव अरोड़ा ने पहले अपनी पत्नी और सास को गोली मारी और फिर खुदकुशी कर ली। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।
राजीव अरोड़ा और उनके परिवार के दिल्ली से हरिद्वार आने की वजह और इस कदम के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। इधर घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों ने घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया है। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440