अस्पताल में मिला कर्मचारी का फंदे से लटकता शव, मचा हड़कंप

खबर शेयर करें

समाचार सच, बाजपुर/ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र के केलाखेड़ा अस्पताल में आज सुबह एक कर्मचारी का फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया। मामले में पुलिस हर एंगल से जांच में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजपुर के केलाखेड़ा क्षेत्र के गांव रामनगर में अमरपाल सिंह के मकान में कृष्णा अस्पताल चलता है। अस्पताल में बाजपुर विकासखंड के बन्नाखेड़ा निवासी सोनू कार्यरत था। उसकी रात को ड्यूटी थी। आज सुबह अस्पताल में रमेश पहुंचा तो उसने सोनू को आवाज दी। अन्दर से कोई जवाब न मिलने पर उसने जब खिड़की से अंदर देखा तो उसके होश उड़ गये। कमरे में सोनू की लाश पंखे से लटकी हुई थी। रमेश ने आनन-फानन में आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी दी। बाद में सूचना पर पहुंची क्षेत्र की पुलिस टीम ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। इधर सोनू की मौत की खबर से परिवारजन में कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440