समाचार सच, लालकुआं। उत्तराखण्ड के लालकुआं रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के डिब्बे में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिला। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 8 बजे बरेली से लालकुआं व काशीपुर तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन लालकुआं में रूकी। तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़े हुए देखा गया। जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे जीआरपी ने जांच पड़ताल में देखा गया की व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार जोशी निवासी बाजपुर के रूप में हुई है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
प्रथम दृष्टया में व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीक हो रही है। फिलहाल जीआरपी मामले की जांच में जुटी हुई है। जीआरपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440