स्टोन क्रशर में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के पंडितपुरी गांव में रविवार सुबह 22 वर्षीय युवक जोनी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्टोन क्रशर के अंदर मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि जोनी काफी समय से बालाजी स्टोन क्रशर में काम कर रहा था और बेहद मिलनसार स्वभाव का था। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने परिजनों को सूचित किए बिना शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने जोनी के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है, क्योंकि वह अपने घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। साथ ही चेतावनी दी कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे चक्का जाम करेंगे।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार कोतवाली पहुंचे और पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440