मृतक की बहन ने लगाया भाभी पर भैया को प्रताड़ना का आरोप

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। फायर कर्मी के आत्महत्या मामले में मृतक की बहन ने अपनी भाभी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बता दें कि दमकल विभाग में सिपाही के पद पर तैनात मूलरूप से द्वाराहाट, अल्मोड़ा निवासी 34 वर्षीय मुकेश जोशी ने यहां छड़ायल नयाबाद में किराये के कमरे में सात अगस्त को फांसी के फंदे में झूलकर मौत को गले लगा लिया था। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही थी। इधर इस संबंध में मृतक की दिल्ली निवासी बहन मंजू कांडपाल ने अपनी भाभी मीनाक्षी सैन के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें कहा गया है कि मीनाक्षी मुकेश को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। आरोप है कि मीनाक्षी का किसी शख्स के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह बात स्वयं मुकेश ने उसे दूरभाष पर बताई थी। उसने पुलिस से मामले की जांच कर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440