कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बोले- सर्वेक्षण हो निष्पक्ष, लोगों को मिले उनका हक
समाचार सच, हल्द्वानी। दमुवाढूंगा-जवाहर ज्योति के निवासियों ने एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद की और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया का उनके अटूट समर्थन के लिए जोरदार अभिनंदन किया। पूर्व प्रधान महेशानंद, जगदीश भारती, फकीर राम और तेज राम की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कैम्प कार्यालय में बल्यूटिया का स्वागत किया और उनके कंधे से कंधा मिलाकर दमुवाढूंगा वासियों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए दिल से आभार जताया।
इस मौके पर दमुवाढूंगा के निवासियों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन ने पहले भी चिन्हीकरण के नाम पर उनकी जमीनों पर अनधिकृत बोर्ड लगाकर उत्पीड़न किया था। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि कहीं सर्वेक्षण के नाम पर फिर से उनके अधिकारों का हनन न हो। निवासियों ने बल्यूटिया को अपना मजबूत सहारा बताते हुए उनकी निष्पक्ष और पारदर्शी प्रयासों की सराहना की।
दमुवाढूंगा वासियों की बात सुनने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने सरकार से जोरदार अपील की कि उत्तर प्रदेश भू-राजस्व अधिनियम-1901 की धारा 48 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए दमुवाढूंगा में सर्वेक्षण और अभिलेख प्रक्रिया को तत्काल, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के संपन्न होनी चाहिए ताकि ग्रामवासियों को उनका हक मिल सके।
बल्यूटिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2020 में भाजपा सरकार द्वारा सर्वेक्षण और अभिलेख प्रक्रिया पर लगाई गई रोक एक पाप थी, जिसे मुख्यमंत्री ने अपने निर्णायक कदम से धोने का काम किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी की प्रशंसा की और कहा कि यह कदम दमुवाढूंगा के लोगों के लिए न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।
बल्यूटिया ने दमुवाढूंगा वासियों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरी तन्मयता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम ग्रामवासियों के हितों को सर्वाेपरि रखेंगे और उनकी जमीन व अधिकारों की रक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़े रहेंगे। बल्यूटिया के इस दमदार रुख ने न केवल निवासियों में नई उम्मीद जगाई, बल्कि पूरे क्षेत्र में उनके नेतृत्व की चर्चा को वायरल कर दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440