उत्तराखण्ड, दिल्ली और यूपी में दीपावली के पटाखों ने हवा में घोला जहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। दीपावली की रात उत्तराखंड में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दीपावली की रात लोगों ने पटाखों से राज्य की स्वच्छ माने जाने वाली आवोहवा में जमकर जहर घोला दिया। हर बार की तरह इस बार भी दीपावली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया। कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा।

वहीं दिल्ली और यूपी में दीपावली के दिन के बाद वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। राजधानी में तो रविवार को ही प्रदुषण का स्तर ‘खतरनाक’ की श्रेणी में पाया गया। हालांकि पहले से ही दिल्ली की हवा के खराब स्तर पर होने का अनुमान लगाया जा रहा था। सिर्फ पटाखों के धुएं ही नहीं बल्कि खराब मौसम और आस पास के राज्यों में घास फूस एवं कूड़े में लगने वाली आग ने भी दिल्ली की हवा में जहर घोलने का काम किया है।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

गौरतलब है कि हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 60 माइक्रोग्राम और पीएम 10 की मात्रा 100 माइक्रोग्राम तक होने पर हवा को सांस लेने के लिए सुरक्षित माना जाता है., लेकिन पूरे राज्य में रविवार रात दस बजे तक इनकी मात्रा कई गुना बढ़ गई थी, यानि की राज्य की हवा सांस लेने के लिए खतरनाक हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें -   २२ दिसम्बर २०२४ रविवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

राज्य में आसमान में बिछी धुंध की चादर बताती है कि पॉल्यूशन को लेकर चलाए जा रहे तमाम जागरूकता अभियानों को भी लोगों ने फेल कर दिया। आम नागरिक तो छोड़िए उत्तराखंड पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड खुद जैसे सोया हुआ है। बहरहाल उत्तराखण्ड राज्य में अगले कुछ दिनों तक पॉल्यूशन का असर देखने को मिल सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440