उत्तराखंड में नगर निगमों का परिसीमन पूरा, अब नए सिरे से अपडेट होगी वार्डों की मतदाता सूची

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने आगामी निकाय चुनाव के लिए देहरादून, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ नगर निगमों का परिसीमन पूरा कर दिया है और संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। देहरादून नगर निगम में 49 वार्डों में बदलाव किया गया है, जबकि 51 वार्डों का क्षेत्र बिना किसी बदलाव के रखा गया है। परिसीमन के बाद वार्डों की मतदाता सूची को नये सिरे से अपडेट किया जाएगा।

प्रदेश में अब नगर निगमों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है, जिसमें देहरादून नगर निगम के कुल 100 वार्ड शामिल हैं। परिसीमन की प्रक्रिया के दौरान कई वार्डों में मोहल्लों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया। अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ को नगर पालिका से नगर निगम में बदलने के बाद इन दोनों निगमों के परिसीमन में पूर्व के नगर पालिका क्षेत्र को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड: छात्र संघ चुनाव में देरी को लेकर शासन सख्त, कुलसचिवों से मांगा लिखित स्पष्टीकरण

पिछले परिसीमन में 54 वार्डों में मानक के अनुसार मतदाता संख्या में असमानता के चलते शिकायतें आई थीं। इसके बाद शासन ने नगर निगम को रिपोर्ट भेजने को कहा था, जिसे हाल ही में भेजा गया और अंततः अंतिम अधिसूचना जारी की गई।

यह भी पढ़ें -   १९ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ओबीसी सर्वे की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है और यह परिसीमन की अधिसूचना के बाद या प्रवर समिति की रिपोर्ट के अनुसार किया जाएगा। अब शहरी विकास विभाग राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजेगा ताकि आयोग परिसीमन के आधार पर मतदाता सूची को अपडेट कर सके।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440