समाचार सच, रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। आम आदमी पार्टी ने कोविड कर्फ्यू काल में फल पट्टी में काम करने लिये मजदूरों व ठेकेदारों को अनुमिति दिये जाने का मांग की है। इस संबंध में आप के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में गुरूवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया।
ज्ञापन में शिशुपाल का कहना है कि रामनगर फल पट्टी बाजार राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विपणन करता है। बगीचे का ठेकेदार या मालिक मजदूर फलों को तोड़कर इकट्ठा करता है। पैकिंग करता है। जिस वजह से उन्हें काफी मात्रा में मजदूरों को लगाना होता है। ज्ञापन में उन्होंने उक्त मजदूरों व ठेकेदारों को कार्य करने की अनुमति दिये जाने की मांग की है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टेस्ट करवा कर आप मजदूरों को यहीं रख काम करवा सकते हैं। जिस पर कोई आपत्ति नहीं है। उनका कहना था कि रामनगर क्षेत्र के सभी आमली व अन्य फलों के उत्पादन करने वाले तथा मजदूरों का कोविड की जाँच करवा कर बगीचों में गोदामों में काम कर सकते हैं।
ज्ञापन देने वालों में किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललित मोहन पांडे, भुवन, भास्कर, ज्योति, नवीन नैथानी, सोवन सिंह ताड़ियाल, विजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440