समाचार सच, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड का दौरा कर राज्य में आई प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आयोजित समीक्षा बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1200 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि तथा आपदा में अनाथ हुए बच्चों के लिए पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत व्यापक सहायता देने का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और कहा कि सड़कों स्कूलों और ढांचागत पुनर्निर्माण में केंद्र सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों के प्रयासों की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित गति से राहत पहुँचाई जा रही है और सड़कों व सार्वजनिक परिसंपत्तियों की बहाली युद्धस्तर पर जारी है।
समीक्षा बैठक में सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्य लक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन और डीजीपी दीपम सेठ भी उपस्थित रहे।
बता दें कि इस वर्ष राज्य के कई जिलों में भीषण आपदाएँ आई। 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई बाढ़ और मलबे ने पूरे बाजार को नष्ट कर दिया था, जबकि 6 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल और 23 अगस्त को चमोली जिले के धराती क्षेत्र में भूस्खलन और अतिवृष्टि से भारी तबाही मची थी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440