Devbhoomi Industry Trade Board expanded the executive, Atul became the president of Yuva


समाचार सच, हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अतुल गुप्ता को युवा मण्डल का अध्यक्ष व भूपेश बिष्ट को महामंत्री का पद सौंपा गया साथ ही कार्यकारिणी ने व्यापारी हितों की लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।
शनिवार को नगर निगम सभागार में महानगर इकाई की बैठक प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल की अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। बैठक का संचालन जीवन सिंह कार्की ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि जिला उद्योग केन्द्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक सुनिल पंत ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की व्यापारियों से की, उन्होंने कहा कि व्यापारी इन योजनाओं का लाभ लेना चाहिए, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी ने बैठक मैं सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमको एक जुट होकर व्यापारी हित व समाज के हित मैं काम करना होगा, इस अवसर पर युवा मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता व महामंत्री भूपेश बिष्ट ने युवा इकाई का विस्तार किया गया जिसमें युवा मंडल वरिष्ट उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष हितेश मटियानी, महिला सचिव, रेशमा नगर कोटी, सचिव निखलेश मटियानी, विनोद मुखिया, संयुक्त सचिव जावेद अली, संगठन सचिव रोहित कुमार,प्रचार मंत्री शिभांग मित्तल, कार्यकारी सदस्य लोकेश जोशी को मनोनित किया है, काठगोदाम युवा इकाई का अध्यक्ष ऋषि कपूर को बनाया गया है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर बालम बिष्ट ने कहा कि संगठन मैं अनुसाशन हीनता बर्दास्त नही होगी,
महानगर हल्द्वानी इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल ने अपनी नई कार्यकारणी के सदस्यों का परिचय कराते हुए कहा की नई कार्यकारणी मजबूती से काम करेगी। हल्द्वानी की जनहित के मुद्दों के लिए भी आवाज उठाएगी। घनश्याम वर्मा ने कहा कि संगठन को वह हमेशा सहयोग करते रहेंगे,बैठक मैं पृथ्वी पाल रावत, आफताब हुसैन, हरजीत चड्ढा, हर्ष जलाल, बृजमोहन सिजवाली, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल,महानगर महामंत्री नेत्र बल्लभ जोशी, राकेश शर्मा, सुमित जोशी, पवनीत नागपाल, रवि गुप्ता, नासिर हुसैन, कार्तिक दास, पवन गुप्ता, हरीश पांडे,अमित बुढ़लाकोटी, रजत पंत, संतोष गौड़, पृथ्वी राज कुंवर, मनोज गुप्ता, काजल खत्री, संजय कृष्ण परगाई आदि कई लोग शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440