समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी में आयोजित भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक मे मिशन 2024 समेत प्रदेश में विकास के मुद्दों पर चर्चा होगी। आज प्रथम सत्र में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उक्त जानकारी मंगलवार को यहां आयोजित पत्रकारा वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने दी।
श्री कौशिक कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूरे होने और इस अवधि में उनके द्वारा एतिहसिक विकास कार्यों को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। प्रदेश में नवगठित प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार के रिपीट होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता का भी पुनः प्रचंड बहुमत की सरकार प्रदेश में देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। इसके अलावा विकास कार्यों को लेकर पूर्व में बनाये रोड मैप एवं भाजपा के दृष्टि पत्र पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यसमिति में चर्चा के दौरान आए सुझाव वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन भी लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यसमिति बैठक सम्पन्न होने के बाद 10 से 20 जून के मध्य में जिलो की कार्यकारिणी सम्पन्न की जायेगी। इस बीच 20 से 30 जून मध्य में 252 मण्डल है, उन मण्डलों में भी कार्यसमिति की बैठकें आयोजित होगी। 21 जून कार्यकर्ता को योग दिवस का कार्यक्रम वृहद स्तर मनायेंगी। साथ ही अगले माह तक मोर्चा व विधायकों का भी प्रशिक्षण होने वाला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कार्यसमिति कार्यक्रम स्थल को सीडीएस जनरल रावत नाम दिया है। जहां कार्यसमिति की बैठक होगी उस स्थल को स्व0 बच्ची सिंह रावत रखा गया है और मंगलवार को आज पदाधिकारियों की आयोजित बैठक स्थल को स्व0 प्रकाश पंत दिया है। इसके साथ भोजन कक्ष को स्व0 सुरेन्द्र सिंह जीना नाम होगा। प्रदर्शनी स्थल का नाम स्व0 हरवंश कपूर का नाम दिया गया है।
वार्ता में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान आदि वरिष्ठ भाजपानेता मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440