समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनन्द भरणे ने कैंप कार्यालय में परिक्षेत्रीय जनपदों की मासिक अपराध गोष्ठी लेते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी ने अधीनस्थों को बढ़ते साइबर क्राइम पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी के मामलों को गंभीरता से लिया जाए और इनमें त्वरित कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिए कि लंबित विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाई जाए, जिससे पीड़ित को त्वरित न्याय मिल सके। कहा कि विवेचना में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी बेगुनाह को सजा न होने पाए और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके।
डीआईजी ने विधान सभा चुनाव को लेकर भी अधीनस्थों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए विशेष चौकसी बरती जाए। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहे। साथ ही पुराने अपराधियों पर जिलाबदर व गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव में बाधा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों को अभी से चिन्हित कर उनकी नियमित निगरानी की जाए। डीआईजी ने यह भी कहा कि चुनाव अधिसूचना जारी हो चुकी है। ऐसे में धारा 144 प्रभावी है। लिहाजा इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। इस दौरान डीआईजी ने सीमा व दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए हीटर, चाय बनाने की केतली समेत अन्य सामान भी उपलब्ध कराया। बैठक में समस्त एसएसपी, एसपी, सीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440