गैरसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, संसदीय कार्य मंत्री को लेकर चर्चाएं तेज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र इस बार 19 अगस्त से 22 अगस्त तक गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। पंचम विधानसभा के इस द्वितीय सत्र की अधिसूचना विधायी एवं संसदीय कार्य विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। सत्र की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्रशासनिक अमला जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछला विधानसभा सत्र 18 से 24 फरवरी तक देहरादून में संपन्न हुआ था। लेकिन अब मानसून सत्र को लेकर एक और अहम पहलू सामने आया है कृ सरकार को सत्र में प्रतिनिधित्व देने के लिए संसदीय कार्य मंत्री की नियुक्ति करनी होगी।

फिलहाल कैबिनेट में संसदीय कार्य मंत्री का पद खाली है, ऐसे में या तो मौजूदा मंत्रियों में से किसी एक को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जाएगी, या फिर संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के तहत किसी विधायक को यह पद सौंपा जा सकता है। इसी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं जोरों पर हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी को मिला नया कुलपति, प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को सौंपी गई जिम्मेदारी

कुल मिलाकर, जहां एक ओर भराड़ीसैंण में सत्र को लेकर व्यवस्थाएं शुरू हो चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर संसदीय कार्य मंत्री की कुर्सी को लेकर कयासों का बाजार भी गर्म हो गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440