-डीएम के दरबार में यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, अतिक्रमण, अवैध निर्माण, पार्किंग, बाढ़ सुरक्षा आदि से संबंधित समस्यायें आई
समाचार सच, हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय में सैकड़ों लोगों की समस्यायें सुनी तथा अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। तथा मौके पर निस्तारण न होने वाली समस्याओं को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भेजा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कि जिन समस्याओं का निराकरण उनके स्तर पर संभव नहीं है या शासन स्तर की समस्याएं हैं, उन्हें वे अपने उच्चाधिकारियों को संदर्भित करें तथा उसकी जानकारी शिकायतकर्ता को भी अवश्य दें। फरियादियों ने कैम्प कार्यालय पहुॅचकर यातायात, स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा, अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, पार्किग, अवैध निर्माण, बाढ सुरक्षा के कार्य आदि से सम्बन्धित दर्जनों समस्याए एवं मांग उनके सम्मुख रखी।
डीएम दरबार में व्यापार मण्डल के हुकम सिह कुंवर ने हल्द्वानी शहर मे जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम, नगर मंे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने, अन्तर्राष्ट्रीय बस अडडे का निर्माण शीघ्र कराने, नगर मे हो रहे अवैध निमार्ण एवं हल्द्वानी रामलीला कमेटी के शीघ्र चुनाव कराने की मांग रखी। जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने सभी मांगो पर त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट की ग्राम सभा पूर्वी खेड़ा व पश्चिमी खेड़ा के ट्यूबवैल आपरेटरों को कई वर्षों से वेतन ना मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को दूरभाष पर आदेशित किया कि आपरेटरों का मानदेय जिला योजना से स्वीकृत करने को निर्देश दिया।
आनन्द राम देवपुर कुरिया ने बताया कि प्रार्थी अंधा है और गरीब है मेरे भवन को विकास विभाग द्वारा बनाया गया था कुछ लोग मेरे भवन को बेचने की कोशिश कर रहे है जिस पर जिलाधिकारी बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार को आवास योजना से सम्बन्धित ब्यौरा 25 जुलाई तक देने एवं उपजिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट देनेे आदेश दिये।
भवानी जोशी तल्लीताल भीमताल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके भवन के पास ही लोक निर्माण विभाग द्वारा सुरक्षा दीवार दी गई है जिसके गिरने से पहाड़ से लगातार मलवा आने से उनका भवन क्षतिग्रस्त हो गया है इस पर जिलाधिकारी ने लोनिवि सुरक्षा दीवार का पुनर्निमार्ण एवं उपजिलाधिकारी को जांच करने के निर्देेश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440