डीएम ने अपने विवेकाधीन मद से स्वास्थ्य विभाग को दिये 8 फागिंग व 10 स्प्रे मशीनें

खबर शेयर करें

-हल्द्वानी क्षेत्र में मलेरिया व डेंगू बुखार को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल गंभीर
-कैम्प कार्यालय में हुई बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू जैसी बिमारियों से बचाव को लेकर जनता को जागरूक करने के दिये निर्देश

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद के हल्द्वानी क्षेत्र में वैक्टर व जल जनित को गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्तर विभागीय बैठक कैम्प कार्यालय मे ली। उन्होेने सम्बन्धित विभागों से कहा कि वे सक्रिय होकर कार्य करें व जनता को मलेरिया, डेंगू, वायरल बुखार से बचाव हेतु जागरूक करें साथ ही मलेरिया, डेंगू वायरल संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित फागिंग, दवा छिडकाव व घर-घर मे स्प्रे कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने अपने विवेकाधीन मद से 8 फागिंग मशीन व 10 स्प्रे मशीन खरीद कर स्वास्थ्य विभाग को दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि कूलर की टंकी सप्ताह में दो बार अवश्य साफ करें, घर मे व घर के बाहर पानी एकत्र ना होने दें, सोते समय मच्छरदानी, मच्छर भगाने का क्रीम का इस्तेमाल करें,घर मे समस्त कबाड जनित सामान जिसमे जल इकट्ठा हो रहा हो उसे जल रहित कर दें।
उन्होने स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग के साथ ही नगर निगम के अधिकारियो ंको निर्देश दिये कि मलेरिया, डेंगू वायरल संवेदनशील क्षेत्रों इन्द्रानगर, बनभूलपुरा, आजाद नगर, एकता विहार, तीनपानी व बरेली रोड के क्षेत्रो मंे घर-घर जाकर व चौपाल लगाकर डेंगू, मलेरिया के बचाव हेतु जागरूक करे तथा विद्यालयों मे बच्चों को जागरूक करें व मोहल्लो, विद्यालयों मे सफाई व दवा छिडकाव, फागिंग, स्प्रे आदि करने के निर्देश दिये।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने बताया कि बेस मे 49 व सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 136 डेंगू के रोगी एलाइजा जांच उपरान्त चिन्हित हुये थे जिसमे से बेस चिकित्सालय मेें 48 डेंगू मरीज ठीक होकर घर चले गये।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

बैठक में नगर आयुक्त सीएस मर्ताेलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, हरगिरी गोस्वामी,पीएमएस बेस डा0 हरीश लाल, सीएमएस महिला डा0 भागीरथी जोशी, सुशीला तिवारी चिकित्सायल डा0 अरूण जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा, डा0 एमएम तिवारी, डा0 साधना अवस्थी, डा0 विनीता, डा0 बलबीर सिह, जिला शिक्षा अधिकारी एचएल गौतम, एआरटीओ संदीप पाण्डे, सीबीओ डा0 पीएस भण्डारी, डा0मनोज काण्डपाल,मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिह राणा सहित सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, पंचायत मौजूद थे।

स्थानीय जनता ने पी होम्योपैथिक मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा:

होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डा0 मीरा हृयांकी को सक्रमण क्षेत्रों मे अपनी टीम के साथ जाकर होम्योपैथिक मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवा पिलाने के निर्देश दिये। इधर डा0 मीरा द्वारा बैठक में अधिकारियो व जनता को होम्योपैथिक मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता बढाने वाली दवा पिलाई गई। जिसमें भारी लोगों ने इस दवा का सेवन किया।

जिलाधिकारी का बेस व डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण

हल्द्वानी। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बेस चिकित्सालय व सुशीला तिवारी चिकित्सालय में मलेरिया, डेंगू वार्ड का औचक निरीक्षण कर मरीजांे से हालचाल पूछे व चिकित्साधिकारियों को समय पर जांच व दवायें उपलब्ध कराने के निर्देश मौके पर दिये। उन्होने बेस चिकित्सालय के पूर्व में निरीक्षण सफाई ठेकेदार को वार्डाे, पाकशाला ठेकेदार को बेहतर सफाई रखने के निर्देश दिये गये थे, बावजूद निरीक्षण दौरान वार्डाे व किचन की सफाई ना दिखायी देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई ठेकेदार पर 25 हजार व किचन ठेकेदार को 5 हजार का जुर्माना लगाया। उन्होने कहा कि भविष्य में वार्डाे एवं किचन मंे गन्दगी पाई गयी तो ठेका निरस्त कर दिया जायेगा व प्रशासनिक कार्यवाही भी की जायेगी।
सुशीला तिवारी चिकित्सालय मे डेंगू व मलेरिया वार्डाे के निरीक्षण दौरान शौचालय मे गन्दगी पाये जाने पर सफाई सुपरवाइजर व चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा सफाई हेतु प्राधिकृत व्यक्ति का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमएस डा0 अरूण जोशी को दिये।
निरीक्षण दौरान सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी विवेक राय,पीएमएस बेस डा0 हरीश लाल, सीएमएस महिला डा0 भागीरथी जोशी, सुशीला तिवारी चिकित्सायल डा0 अरूण जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत,डा0 टीके टम्टा, डा0 एमएम तिवारी, डा0 साधना अवस्थी, डा0 विनीता, डा0 बलबीर सिह, डा0मनोज काण्डपाल,मलेरिया अधिकारी अर्जुन सिह राणा सहित चिकित्सक मौजूद थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440