डीएम ने स्वस्थ हो चुके 5 व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर टीबी चैम्पियन के रूप में किया सम्मानित

खबर शेयर करें

-जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टीबी मंच की ओर से आयोजित कार्यशाला में क्षय रोग से संबंधित दी जानकारियां
-टीबी लाईलाज बीमारी नहीं: सविन बंसल

समाचार सच, हल्द्वानी। जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टीबी मंच की ओर से टीबी कार्यशाला का आयोजन जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर टीवी मरीजों, चिकित्सकों सहित कई वक्ताओं ने क्षय रोग से संबंधित विचार व्यक्त किए। जिलाधिकारी ने क्षय रोग की दवा खाकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके 5 व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह देकर टीवी चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया।

श्री बंसल ने कहा कि टीबी लाईलाज बीमारी नहीं है, इसको जड़ से खत्म किया जा सकता है। इसका सरकारी अस्पतालों एवं डॉट्स सेंटरों में इसका निःशुल्क ईलाज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मरीज को स्वस्थ होने के लिए समय से दवाई खाने के साथ ही अपने भोजना का विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा भोजन में पोष्टिक आहार ग्रहण करना चाहितए ताकि इम्युनिटी पावर मजबूत हो। उन्होंने कहा कि पोषक तत्वों की कमी के कारण रोग प्रतिरोधन क्षमता कमजोर पड़ जाती है जिससे कई तरह की बीमारियॉ होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें -   विज़्डम पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न, प्रतिभागियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि टीबी का इलाज लंबा चलता है, इसे ठीक होने में 6 महीने से 2 साल तक का समय लग सकता है। उन्होंने बताया कि अगर पूरी तरह ठीक होने से पहले टीबी का इलाज छोड़ दिया जाए तो बैक्टीरिया में दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है और इलाज काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस दशा में आम दवाएं असर नहीं करतीं। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों के शीघ्रता से स्वस्थ होने के लिए निःशुल्क दवाओं के साथ ही ईलाज की पूरी अवधि के दौरान पोष्टिक आहार हेतु 500 रूपये प्रतिमाह दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलजुलकर इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करना होगा तथा जो व्यक्ति रोग से ग्रस्त हैं उन्हें समय से दवाई खिलाने एवं उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भारती राणा ने बीमारी के फैलने के कारण, लक्षण, जॉच एवं उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -   ५ फरवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, के अलावा डॉ.रश्मि पन्त, डॉ.डीसी पुनेरा, डॉ.टीके टम्टा, डॉ.आरके जोशी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440