समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। बुरे सपने से बचने के उपाय मे क्या करे हम आपको बताएंगे की कैसे नींद में देखे गए बुरे सपने के प्रभाव को ख़त्म किया जा सकता है जिससे की देखे गए बुरे सपने का असर आपके जीवन पर न पड़ें।
हमे कई बार ऐसे सपने आ जाते है जो की बहुत डरावने होते है और नींद में तो सब कुछ ऐसा लगता है जैसे की सब असली में हो रहा हो फिर जब हम सुबह उठते तब जाकर थोड़ी राहत मिलती है लेकिन फिर भी मन में सोच चलती रहती है की ऐसा सपना क्यों आया होगा और कहीं यह असली में न हो जाए।
ऐसे भयानक सपने देखने पर अक्सर हमारे मन में आता है की बुरे सपने देखने पर क्या करना चाहिए जिससे की इनका प्रभाव ख़त्म हो जाए तो उसी के लिए यहाँ पर हमने जानकारी दी है, आराम से पूरा पड़ें।
रामायण में भी उल्लेख है की जब श्री राम को अनिष्ट कारक बुरे सपने आये थे तो उन्होंने बुरे सपनो के प्रभाव को ख़त्म करने के लिए उपाय किये थे आइये जानते है ऐसे ही उपायों के बारे में जानिये –
-अगर रात में बुरा सपना देखने के बाद आपकी नींद खुल जाए तो आप उसी समय भगवान शिव के मंत्र ‘ऊँ नमः शिवाय” का जप करे और मन ही मन शिव भगवान का ध्यान लगाए इसी तरह जप करते-करते ही सो जाए।
-फिर सुबह क्या करे की आप नींद खुलने पर उठकर, स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाए वहां शिवलिंग की पूजा करे, 108 बार ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जप करे और शिवलिंग पर जल भी चढ़ाये। और वही शिवलिंग के पास में बैठ जाए, अपनी आंखों को बंद कर ले और मन ही मन ऐसा अनुभव करे की शिव जी आपके सामने बैठे है। थोड़े देर तक ऐसा करे और फिर मन ही मन अपने बुरे सपने को भगवान शिव को सुना दें, फिर उनसे इसके प्रभाव को ख़त्म करने की विनती करे।
- इस तरह भगवान शिव को प्रणाम कर के वापस घर आ जाये तो आपके बुरे सपने का असर ख़त्म हो जायेगा यह बुरे सपनो के उपाय में बहुत ही सरल और असरकारी तरीका है।
अगर आपको गंदे, डरावने बुरे सपने आते ही रहते है तो आप यह जरूर पड़ें बुरे सपने रोकने के उपाय 10 तरीके इसमें हमने कई उपाय बताये है जिनको करने पर ज्यादा सपने आना और बुरे सपने आने की समस्या ख़त्म हो जाती है।
बुरे सपनो का टोटका –
- इसके अलावा बुरे सपने आने पर उस सपने को एक सफ़ेद कागज़ पर लिख दें और फिर उस कागज को जला दें, जलने पर जो राख निकलेगी उसे आप नाली में बहा दें। इस उपाय को करने से भी सपने का दुष्प्रभाव ख़त्म होता है।
- रात में बुरा या डरावना सपना आने पर यह उपाय भी कर सकते है. सुबह उठकर घर में रखे तुलसी के पौधे के पास जाए, तुलसी माता को प्रणाम करे और नजदीक जाकर अपने बुरे सपने को उन्हें कह दें।
- अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है तो आप किसी मंदिर में जाकर वहां मौजूद तुलसी के पौधे को अपना बुरा सपना कह सकते है।
- डरावने और बुरे सपने आने पर हनुमान जी की सहायता भी ले सकते है. इसके लिए हनुमान जी के मंदिर जाए उनसे प्रार्थना करे।
- और अगर आपको रोजाना ज्यादा ही डरावने बुरे सपने आते रहते है तो अपने घर पर किसी पंडित को बुलवाकर सुन्दरकांड, बजरंग बाण, दुर्गा पाठ आदि करवाए तो यह घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देंगे और सपने के बुरे प्रभाव को बिलकुल ही ख़त्म कर देंगे।
-इसके अलावा बुरे सपनो के असर को कम करने के लिए इसे मन में गुप्त न रखे, बल्कि जो आपने सपने में देखा है उसे सभी को बताये, अपने माता पिता, दोस्तों आदि को कहे की आपने ऐसा देखा। क्योंकि सपनो को सभी को बताने पर उसका प्रभाव ख़त्म हो जाता है। - अब हम बताते है की किस दिन अशुभ स्वप्न आने पर क्या दान करना चाहिए, ऐसा करने से वह दिन जिस गृह का होगा तो जो हम दान करेंगे तो इससे वह गृह शांत हो जायेगा, और स्वप्न की अशुभता भी नष्ट हो जाएगी।
- सोमवार की रात को अगर आपको कोई अशुभ स्वप्न आया हो तो इसके लिए आप चावल, दूध शिव मंदिर में दान करे, चावल को चढ़ा दें और दूध को शिवलिंग पर चढा दे। यह उपाय अगले ही दिन करे और फिर आने वाले सोमवार के दिन भी करे।
- मंगलवार की रात में अशुभ स्वप्न देखने पर आप गूढ़, लाल फूल हनुमान मंदिर में चढ़ाये। इसके अलावा आप हनुमान जी को बूंदी का भोग भी लगा सकते है, साथ ही हनुमान चालीसा का 11 या 21 बार पाठ भी करे। यह आप स्वप्न देखने के अगले दिन और आने वाले अगले मंगलवार को करे।
- बुधवार की रात को अशुभ स्वप्न देखने पर साबुत मूंग की दाल, हरी सब्जी या चांदी मंदिर में दान करे या किसी गरीब को भी दान कर सकते है. इसके अलावा 9 साल से छोटी उम्र वाली कन्याओं को मीठा भोजन या कुछ मीठी चीज खाने को दें। यह स्वप्न देखने पर अगले दिन ही और अगले बुधवार के दिन यह उपाय जरूर करे।
- गुरुवार की रात को अशुभ स्वप्न देखने पर चने की दाल या हल्दी किसी मंदिर में दान करे, यह भी आप स्वप्न देखने के अगले दिन और अगले गुरुवार को जरूर करे।
- शुक्रवार की रात को अशुभ स्वप्न देखने पर शक्कर, मिठाई पीपल के पेड़ पर चढ़ाये।
- शनिवार की रात को अशुभ स्वप्न देखने पर आप सरसों का तेल और उड़द शनि मंदिर में चढ़ाएं इसके अलावा काला कम्बल भी चढ़ा सकते है या किसी गरीब को दें सकते है।
- रविवार की रात में अशुभ स्वप्न देखने पर आप बंदरो को गुड़ खिलायें या किसी मंदिर में ताम्बे की वस्तु दान करे, आप ताम्बे का सिक्का भी मंदिर में दान कर सकते है।
इस तरह से दिन के अनुसार आप अशुभ स्वप्न टालने का उपाय कर सकते है इसमें गृह अनुकूल होंगे और आपको वह शुभता देंगे। बेहतर होगा अगर आप यह दिन वाले उपाय अपनी कुंडली दिखवाकर करे नहीं तो यह उपाय आप नहीं करे। क्योंकि इसके लिए आपकी कुंडली में गृह कैसी स्थिति में है यह भी जानना जरुरी है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440