दहेजलाभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करते थे पांच लाख की मांग और मारपीट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दहेज में पांच लाख न लाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वर्तमान में दमुवाढूंगा स्थित मायके में रह रही महिला के अनुसार उसका विवाह 10 मई 2018 को ग्राम लोश्ज्ञानी पोस्ट नथुवाखान, जनपद नैनीताल निवासी रोहित कुमार पुत्र सुन्दरलाल के साथ हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान-उपहार दिये। इतना ही नहीं ससुरालियों की डिमांड पर सोने के आभूषण व अन्य सामान भी दिया गया। लेकिन दहेजलोभी ससुराली और दहेज की मांग को लेकर कुछ दिनों बाद ही उसका उत्पीड़न करने लगे। पति के कार्यस्थल राजस्थान चले जाने के बाद ससुर सुन्दरलाल, जेठ कैलाश, जेठानी रेनू व मामा चनीराम उससे दहेज में पांच लाख की मांग करने लगे। शिकायत करने पर पति उसे इस बात का दिलासा देता रहा कि वह कुछ दिनों में उसे अपने साथ ले जायेगा। इस बीच 12 अप्रैल को ससुरालियों ने उसे यह कहकर घर से निकाल दिया कि वह पांच लाख लाने के बाद ही घर में कदम रखे। जब उसके पिता ने दूरभाष पर ससुरालियों से वार्ता की तो उन्होंने इस प्रकार की घटना की पुनर्रावृत्ति न होने की बात कहकर उसे वापस बुला लिया। लेकिन कुछ दिनों बाद ससुरालियों की प्रताड़ना फिर शुरू हो गई। उसके साथ मारपीट की जाने लगी। साथ ही पति भी उससे दहेज की मांग करने लगा। साथ ही उसे पुनः घर से निकाल दिया गया और दहेज में मांगी गई रकम लाकर ही घर में कदम रखने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज लोभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440