दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर विवाहिता को निकाला घर से

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर में दहेज प्रताड़ना का एक और मामला प्रकाश में आया है। दहेज की डिमांड पूरी ना होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को निकाला दिया है। पीड़िता के परजिनों ने पुलिस को दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में गौलापार निवासी विवाहिता ने कहा है कि उसका विवाह 20 नवम्बर 2015 को ग्राम लाखनपुर, गौलापार निवासी प्रकाश चन्द्र शर्मा पुत्र जीवन चन्द्र शर्मा के साथ संपन्न हुआ। विवाह के समय परिवारजनों ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिये। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे। उन्होंने कुछ समय बाद ही पति के अलावा सास माधवी देवी, ससुर जीवन चन्द्र शर्मा दस लाख नगद व कार की मांग करने लगे। असमर्थता जताने पर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। इस बीच उसने पुत्री को जन्म दिया। इसके बाद ससुरालियों की प्रताड़ना और बढ़ गई। दहेज की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोप है कि इसके बाद ससुराली उसे व उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेजलोभी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   ग्लिसरीन एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं दूर करत है, इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440