दहेज लोभियों ने मारपीट कर विवाहिता को निकाला घर से, मुकदमा दर्ज जांच शुरू

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दहेज प्रताड़ना का एक और मामला सामने आया है। ससुरालियों ने जहां विवाहिता को दहेज की खातिर प्रताड़ित किया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं पुलिस में जान पर तेजाब फेंकने व जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा स्थित मायके में रह रही विवाहिता ने पुलिस में दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। कहा है कि 26 सितम्बर 2020 को नईबस्ती, खेड़ा रूद्रपुर निवासी नसीम अहमद पुत्र अफसर के साथ विवाह होने के उपरांत उसका लगातार उत्पीड़न किया जाता रहा है। आरोप है कि दहेजलोभी ससुराली उससे मायके से 50 हजार नगद व बुलट मोटर साइकिल लाने की मांग करते रहे। असमर्थता जताने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। यहां तक कि उसे कमरे में बंधक बनाकर भूखा-प्यासा रखा जाने लगा।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः शिक्षिका पर धोखाधड़ी का आरोप, महिला से एक लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज

विवाहिता के अनुसार उसकी मां ने कर्ज लेकर 50 हजार की रकम ससुरालियों को दे दी। लेकिन ससुराली बुलट की मांग पर अड़े रहे। इस बीच उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंची। आरोप है कि इस मामले में महिला हेल्प लाइन में नियत तिथि पर काउंसिलिंग में आने के बजाय पति उसे डराने-धमकाने लगा। विवाहिता को तहरीर वापस न लेने पर दूरभाष पर तेजाब डालने की धमकी दी गई। महिला ने ससुरालियों से जान माल का खतरा भी बताया है। शिकायत पर पुलिस ने दहेजलोभी पति, सास व ससुर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें
ad rakhi
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440