समाचार सच, हल्द्वानी डेस्क। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन का परचम लहराते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी को सी-फोर स्कूल रैंकिंग्स 2025 में हल्द्वानी का नं. 1 सह-शिक्षा विद्यालय तथा उत्तराखंड में 5वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। यह भव्य पुरस्कार समारोह बीते बुधवार को नई दिल्ली स्थित विवांता होटल में आयोजित हुआ, जहाँ विद्यालय की प्राचार्या सुश्री रंजना शाही ने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया।
ब्रेनफीड मैगज़ीन के सहयोग से आयोजित इस समारोह में देशभर के 400 से अधिक विद्यालयों एवं शिक्षा-जगत के विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस दौरान सुश्री रंजना शाही को वेल-बीइंग, मेंटल हेल्थ एवं स्टूडेंट एजेंसी विषय पर आयोजित पैनल चर्चा में विशिष्ट पैनलिस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, सीखने और नेतृत्व को बढ़ावा देने में उनके योगदान हेतु उन्हें विशिष्ट अतिथि वक्ता के रूप में सम्मानित किया गया।
विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि का श्रेय छात्रों, शिक्षकों एवं संपूर्ण डीपीएस हल्द्वानी समुदाय की मेहनत और समर्पण को दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

