समाचार सच, हल्द्वानी। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार की डॉ सुशीला तिवारी मेडिकल अस्पताल में 7 कोरोना संक्रमितों की मौतें हुई हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरूण जोशी ने सोमवार को अस्पताल में कोरोना संक्रमण से 7 मौतों की पुष्टि की है। सोमवार को दिन तक 3 तथा शाम तक 4 संक्रमित मरीजों की मौते हुई हैं। आज ऊधमसिंह नगर व उत्तर प्रदेश व नैनीताल से है। जिसमें से उधमसिंह नगर निवासी 30 वर्षीय मरीज, बाजपुर निवासी 20 वर्षीय मरीज उत्तर प्रदेश बेहड़ी के 25 वर्षीय मरीज की भी मौत हुई है। आज मरने वालों मरीज निमोनिया, सांस, एनीमिया व लो ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रस्त थे। जबकि अस्पताल में वर्तमान में 220 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं। ज्ञात हो कि अस्पताल में बीते दिवस रविवार को भी सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी।
हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक प्रदेश में 19827 लोग कोरोना से ग्रसित हो चुके हैं। इनमें से 13608 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 5887 केस एक्टिव हैं। साथ ही राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सोमवार शाम तक 12 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440