सपने में नींबू देखना शुभ या अशुभ!

खबर शेयर करें

समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। यह कोई नहीं जानता कि हमें सपने कब और क्यों आते हैं? दरअसल, हमें सपने तब आते हैं, जब हमारा अवचेतन मन कहीं ना कहीं जगा हुआ होता है, या यूं कहे कि जब हमारी सारी इन्द्रियां सो रही होती हैं पर हमारा अवचेतन मन जाग्रत अवस्था में होता है।

मान्यता तो ऐसी भी है कि, हमारे सपने भविष्य में होने वाली घटना व दुर्घटनाओं के बारे में सकेंत दे जाते हैं, पर ज़रूरत यह है कि हमें इनका अर्थ समझ में आ जाए।

सपने में हरा-भरा नींबू देखना
अगर आप सपने में हरा-भरा नींबू देखते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपके परिवार में सुख व समृद्धि बढ़ेगी और भविष्य में मांगलिक कार्य होने की भी सम्भावना होगी। वहीं, दूसरी ओर अगर आप सपने में सूखा नींबू देखते हैं तो यह अशुभ फल देता है, क्योंकि इसे दुर्भाग्य की निशानी मानी जाती है।

सपने में नींबू तोड़ना
वहीं अगर आप सपने में खुद को हरा या पीले रंग का नींबू तोड़ते हुए देखते हैं तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। बता दें कि ऐसा सपना देखने का अर्थ है की भविष्य में आपका शादी होने का योग है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

सपने में नींबू काटना
दूसरी ओर, अगर आप सपने में खुद को नींबू काटते हुए देखते हैं, तो खुश हो जाइए क्योंकि इसका अर्थ है कि जल्द ही आपका कोई अटका हुआ काम पूरा होने वाला है।

सपने में नींबू का आचार खाना
नींबू का आचार हर घर में पाया जाता हैं। यह आचार हमारे पाचन के लिए बहुत लाभदायी होता है। अगर, आप सपने में खुद को नींबू का आचार खाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आने वाले जीवन में आपको आर्थिक सहायता मिलने वाली है।

सपने में नींबू खरीदना
अब सपना तो सपना होता है३अगर आप खुद को सपने में नींबू खाते हुए देख सकते हैं तो आप सपने में खुद को नींबू खरीदते हुए भी देख सकते हैं३अगर आप वाकई में खुद को सपने में नींबू खरीदते हुए देखते हैं तो यह आपके व आपके परिवार के लिए शुभ सपना माना जाएगा, क्योंकि ऐसा सपना आपके जीवन में व आस-पास सुख-शांति और खुशी का वातावरण लेकर आता है।

यह भी पढ़ें -   टमाटर सेहत का खजाना, रोजाना दो टमाटर खाने के अद्भुत फायदे

सपने में नींबू का पेड़ लगाना
दोस्तों, सपने में अगर आप यह देख रहे हैं कि आप नींबू का पेड़ लगा रहे हैं तो यह भी शुभ सपना है , क्योंकि इसका अर्थ है कि भविष्य में आपके द्वारा लिए जाने वाले सभी फैसले सुखदायी साबित होंगें।

सपने में नींबू मिर्च देखना
आपने कई दुकानों के बाहर नींबू-मिर्च को लटका हुआ देखा होगा३दरअसल, नींबू-मिर्च को घर या दुकान के बाहर बुरी नजर से बचाने के लिए टाँगा जाता है। अगर आप नींबू-मिर्च को सपने में देखते हैं तो इसका अर्थ है कि भविष्य में कोई अपना आपको कष्टों से बचाएगा।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440