उत्तराखण्ड में नशा तस्कर दंपति गिरफ्तार, 5 लाख की स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। यहां एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने एक शातिर नशा तस्कर दंपति को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 13.17 ग्राम स्मैक और 90,150 नकद बरामद हुए हैं। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 5,26,800 बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर सीओ गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

यह भी पढ़ें -   29 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

गिरफ्तार आरोपी सूरज भंडारी और उसकी पत्नी मीनाक्षी नशा तस्करी में लंबे समय से सक्रिय थे। पूछताछ में महिला ने खुलासा किया कि बरामद नकदी स्मैक की बिक्री से मिली है। आरोपी सूरज के खिलाफ पहले से एनडीपीएस और आबकारी एक्ट के तहत चार मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी रेखा यादव ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में दंपति से जानकारी जुटाई जा रही है कि स्मैक कहां से लाई गई थी और इसे कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें -   कोतवाली लालकुआं का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, एसपी/सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

यह गिरफ्तारी पुलिस के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। एसपी ने स्थानीय जनता से भी अपील की है कि नशा तस्करों के खिलाफ जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440