नए साल पर नशे में वाहन दौड़ाया तो होगी गिरफ्तारी

खबर शेयर करें

एसएसपी ने अधीनस्थों को किया अलर्ट, हुड़दंगियां से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए

समाचार सच, हल्द्वानी/नैनीताल। नववर्ष 2024 के जश्न को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। जश्न के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को सबक सिखाते हुए पुलिस हवालात पहुंचाएगी। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इसको लेकर सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।

शहर में पुराने साल की विदाई और नए साल के आगमन पर जश्न की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शहर में देर रात तक डीजे की धुन पर झूमने के लिए जगह-जगह डीजे की बुकिंग कर ली गई है। 31 दिसंबर की शाम से शहर में जश्न की शुरुआत हो जाएगी। रात 12 बजे नए साल के आगमन से लेकर देर रात तक जश्न जारी रहेगा। पुलिस ने भी जश्न के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष योजना बना ली है। पुलिस की नजर खासतौर पर हुड़दंगियों पर रहेगी, जो शराब के नशे में हुड़दंग मचा सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, भवाली, भीमताल सहित जिले के थाना क्षेत्र सहित सभी इलाकों में प्रमुख चौराहों के साथ ही हाईवे पर भी पुलिसकर्मी निगरानी रखेंगे। नशे की तस्करी रोकने के लिए जगह-जगह चेकिंग की जाएगी। पुलिस ने अपील की है कि कोई भी संदिग्ध चीज या व्यक्ति देखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। नववर्ष पर जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। नशे में वाहन दौड़ाया तो गिरफ्तारी की जाएगी। होटल, रेस्टोरेंट में होने वाले नववर्ष आयोजनों के आस-पास की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था के सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

एसएसपी ने कहा कि पर्यटन नगरी नैनीताल में 31 दिसम्बर एवम् नव वर्ष आगमन के दौरान अधिकाधिक पर्यटकों का आगमन रहता है। इस हेतु पर्यटकों को सुगम यातायात, सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें उचित मार्गदर्शन कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी तथा आगमन करने वाले पर्यटकों की सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु हर संभव मदद किये जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440