उत्तराखण्ड में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर, महिला नदी में बही, शव बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, चम्पावत। उत्तराखंड के कुमाऊं में बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इस बीच चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत बनबसा में हादसा हो गया। यहां नदी को पार करते वक्त एक महिला बह गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए महिला का शव ने बरामद किया है। Woman washed away in river, dead body recovered

पुलिस के मुताबिक कल रात्रि एक महिला शांति देवी, उम्र 52 वर्ष, निवासी गांव थेलागौथ, बनबसा, चम्पावत निवासी बनबसा क्षेत्र में नदी पार करते समय अनियंत्रित होने से फिसलकर बह गई। एसडीएम टनकपुर द्वारा इस घटना के सम्बंध में एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गईं, जिस पर उप निरीक्षक मनीष भाकुनी के साथ एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां 100 साल पुराने लकड़ी के मकान और दुकान में लगी आग, भारी नुकसान का अनुमान

देर रात्रि तक एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गयो परन्तु अंधेरा अधिक होने व जलबहाव तेज होने के कारण महिला का कुछ पता नही चल पाया। शनिवार, 6 जुलाई को एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया गया। गहन सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा महिला का शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440