
समाचार सच, हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महा-जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत आज हल्द्वानी विधानसभा में आयोजित हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एवं वन्देमातरम के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरेश भट्ट ने कहा पार्टी हमारे पार्टी के वरिष्ठ लोगों के त्याग व समर्पण बलिदान से पार्टी आज अपने चरम पर पहुंची है हमें वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना चाहिए ये भारतीय जनता पार्टी की नींव है जिसने पार्टी को सींचा है और मजबूत बनाया है इनसे हमें सीखने की आवश्यकता है।

जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने कहा कि हम और हमारे कार्यकर्ताओ में संस्कृति कूट-कूट कर भरी है हमें अपने वरिष्ठ जनों के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए संगठन को मजबूती व प्रसार के लिए हमारे कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए।
पार्टी की अध्यक्षता पुनीत लाल धींगरा जी ने किया उन्होंने अपने दिनों को याद करते हुए जब देश में इमरजेंसी लगी तब का जिक्र करते हुए कहा की उस समय हम लोगों को बहुत कठिन दिनों के दौर से गुजरना पड़ा हम लोगों के जेल में डाल दिया गया प्रताड़ित किया गया।
मंच में महापौर जोगेन्दर सिंह रौतेला, प्रदेश कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, महामंत्री नवीनभट्ट, राजेंद्र अग्रवाल, प्रताप रैकवाल, किशोर जोशी, बिना जोशी, मीना जग्गी आदि लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

