बारिश के मौसम में अक्सर घर के खिड़की-दरवाजे हो जाते हैं टाइट, और जंग भी लग रही हो तो अपनाएं ट्रिक्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी। भीषण गर्मी के बाद हर किसी को मॉनसून का इंतजार होता है, ताकि चिलचिलाती धूप, लू आदि से बच सकें। इन दिनों कई राज्यों में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश हो ही जा रही है। बेशक, बारिश का मौसम सुहाना लगता है, लेकिन सर्दी-गर्मी की तरह इस मौसम के भी कुछ नुकसान हैं। लोग बीमार तो पड़ते ही हैं, घर का हाल भी बुरा हो जाता है। घर की दीवारों पर सीलन लगने लगती है, छत से पानी टपकने लगता है, गली-चौराहे, सड़कों पर पानी भरने से कहीं भी आना-जाना दूभर हो जाता है। बारिश में एक और समस्या से काफी लोग परेशान रहते हैं और वह है घर की खिड़की-दरवाजों का जाम होना. खासकर, लकड़ी की खिड़कियां, दरवाजे पानी में भीगकर खराब तो होने ही लगते हैं, ये सही से खुलते-बंद भी नहीं होते हैं. आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन उपायों पर डाल लें एक नजर और आज से ही आजमाना शुरू कर दें।

बारिश में इन उपायों से जाम हुए दरवाजे-खिड़की होंगे ढीले

  • कई बार बारिश में खिड़की-दरवाजे, लॉकिंग सिस्टम इतने टाइट हो जाते हैं कि इन्हें खोलना-बंद करना मुश्किल हो जाता है। आप भी इस समस्या का सामना कर रहे हैं तो एक बाद याद रखें कि जिस तरह से घर की साफ-सफाई करते हैं, इनकी भी रेगुलर सफाई करें। इससे बारिश में भी ये सही से बंद होंगे।

-यदि लोहे का दरवाजा लगा हुआ है तो पानी लगने से इसमें जंग लग जाती है. इसके लिए सैंडपेपर से इन्हें घिसकर साफ करें. जंग लगी जगह पर इस पेपर को रगड़ने से ये आसानी से साफ होंगे और खुलने-बंद होने लगेंगे।

  • आप जाम हुए खिड़की और दरवाजों को मोमबत्ती के ट्रिक से भी सही कर सकते हैं। सबसे पहले मोमबत्ती को घिस लें। अब इसे कुंडी, सिटकनी, दरवाजे की हैंडिल, पेंच, लॉकिंग सिस्टम पर डाल दें और एक मिनट तक बार-बार खोले-बंद करें. इस तरीके से ये तुरंत ढीले हो जाएंगे।
  • लकड़ी के दरवाजे से यदि आवाज आ रही है खोलने-बंद करते समय तो इस इर्रिटेटिंग साउंड को बंद करने के लिए कुछ बूंद सरसों का तेल डाल दें। लोहे या लकड़ी के दरवाजों, खिड़कियों को कभी भी डायरेक्ट पानी से ना साफ करें। इससे जंग लगने की समस्या बढ़ सकती है. सूखे कपड़े, सैंड पेपर से सफाई करें। कपड़े या कॉटन में सरसों का तेल लगाकर इन्हें पोछें। कुंडी, सिटकनी आदि को भी रेगुलर पोछते रहें।
  • बारिश के मौसम में खिड़की-दरवाजों को हर समय खुला ना छोड़ें। एक तो घर में कीड़े-मकोड़ों, सांप आदि के घरों में घुसने का खतरा बढ़ जाता है, साथ ही ये खुले रहने से आसानी से बंद नहीं होते, क्योंकि कुंडी, सिटकनी टाइट हो जाती हैं। लकड़ी के दरवाजे भी आप बंद करके ही रखें, क्योंकि खुला छोड़ने से इस मौसम में लकड़ी गीली होकर फूल और साइज में बढ़ जाती है। इस तरह से इन्हें बंद करने में समस्या आने लगती है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440