पुलिस द्वारा चलाये राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान जिलाबदर अपराधी भी चढ़ा हत्थे

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस द्वारा चलाये राजपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। वहीं कईयों पर 107/116 की कार्रवाई की है। इसके अलावा कईयों का सत्यापन भी किया गया। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश पर चलाये जा रहे इवनिंग स्टॉर्म अभियान व ऑपरेशन क्रैक के तहत सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने वालो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में राजपुरा क्षेत्र में अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस ने अधिनियम के दौरान जिलाबदर अपराधी फरार संकेत वर्मा उर्फ ललित पुत्र शिव कुमार वर्मा निवासी राजेंद्र नगर, गली नंबर 3, राजपुरा को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को गुंडा अधिनियम के तहत जिलाबदर किया गया था। इसके अलावा पुलिस ने सौरभ सिंह पुत्र प्रीतम सिंह, रवि सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गली नंबर 3 राजपुरा पड़ाव, उषा पत्नी घनश्याम निवासी गली नंबर 4 राजपुरा, गुलशन कश्यप पत्नी राजू कश्यप निवासी मल्ला गोरखपुर, राजू कश्यप पुत्र नाथू लाल, स्वाति कश्यप पत्नी रवि कश्यप, मधु कश्यप पत्नी राहुल कश्यप, रचना कश्यप पत्नी गंगा राम निवासी नाले के पास राजपुरा के खिलाफ 107/116 में कार्रवाई की है। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में रह रहें किरायेदारों का भी सत्यापन अभियान चला कर सत्यापन किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440