प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा अवसर : सुरेश तिवारी
समाचार सच, हल्द्वानी। लोहरिया साल तल्ला स्थित पृथ्वी स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान में पृथ्वी कप 5-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हो गया है। जिसके शुभारंभ मैच में जाबी ए क्लब रामनगर ने जीत दर्ज की। गुरूवार को प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच एच एनएफसी क्लब हल्द्वानी व जाबी ए क्लब रामनगर के मध्य खेला गया। रोमांचकारी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंततः जाबी ए क्लब रामनगर की टीम ने 5-3 से यह मैच जीत लिया। इससे पूर्व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसी प्रकार छोटी-छोटी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर खिलाड़ी निकलते हैं, जो आगे चलकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने पृथ्वी कप प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए मुख्य आयोजक प्रिंस बिष्ट व ललित चुफाल के साथ ही पृथ्वी स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक धीरेंद्र सिंह मेहरा को भी ग्रामीण क्षेत्र में एकेडमी खोलने के लिए बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंस बिष्ट, धीरेंद्र मेहरा, ललित चुफाल, अमित बहुगुणा, मोहित जोशी, भुवन चंद्र सुयाल समेत खिलाड़ी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










