दीपावली में दिखायी दे रही हैं आर्थिक मंदी की मार : नवीन वर्मा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश महामंत्री नवीन वर्मा ने कहा कि हमारे देश में पहली बार दीपावली के अवसर पर आर्थिक मंदी की मार स्पष्ट दिखाई देने लगी है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में व्यापारियों का बहुत बड़ा योगदान है। देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला व्यापारी आज खुद अपनी दशा पर रो रहा है, हमारे हुकमरानो ने कभी भी अपने देश की हालातों को न देख विदेशी बाजारों को प्रोत्साहित करने के लिए 100 एफडीआई की स्वीकृति दे दी। यह भी नहीं देखा कि हम कृषि प्रधान देश में हाट बाजार व्यवस्था की परंपरा पर चलने के अभ्यस्त हो गयें हैं ऐसे में एकाएक मल्टीनेशनल कंपनियों की बाजार व्यवस्था के अनुरूप अपने गाँव देहांत के बहुसंख्यक आवादी को कैसे ढाल पायेगें।
उनका कहना है कि आज हमारे व्यापारी इन मल्टीनेशनल कंपनियों के के बहकावे में आकर अपने को ठगा सा महसूस करने लगे हैं। आन लाइन मार्केटिंग से जहां व्यापारी परेशान है वही उपभोक्ता भी इन कम्पनियों के झांसे में आ जाते हैं। हमारे गृह उद्योग व लघु उद्योग मरणासन्न स्थिति में आ गये हैं। लाखों लोगों बेरोजगार हो रहें हैं। गाँव के हाट बाजार भविष्य में नजर नहीं आयेंगे सायद माल प्रणाली हमारे बाजार/मंडियो को हड़प जायेंगी, हम अपने मूल स्वरूप से हट कर विदेशी संस्कृति के गुलाम होंने की तैयारी कर रहे हैं और हमारे नीति निर्धारक अंतर्राष्ट्रीय ग्लोबल मार्केटिंग के लिए हमें तैयार करने में लगे हैं। लेकिन देश के मूलभूत ढांचे को सुधारने की आवश्यक महसूस नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

श्री वर्मा ने व्यापारियों का आहवान करते हुए कहा कि वे आर्थिक मंदी के दौर में अपने को स्थापित करने के लिए संसाधनो को संगृहीत कर त्योहार मनाये और वर्तमान स्थिति को देखते हुए लगता है कि अभी लम्बा इन्तजार करना पड़ सकता है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440